• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Your SBI bank account may be blocked on March 1
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (12:57 IST)

1 मार्च को ब्लॉक हो सकता SBI का बैंक खाता, अगर नहीं किया यह काम

1 मार्च को ब्लॉक हो सकता SBI का बैंक खाता, अगर नहीं किया यह काम - Your SBI bank account may be blocked on March 1
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सभी खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है। अलर्ट मैसेज में एसबीआई ने कहा कि वे बैंक में अपने खातों में केवायसी करवा लें। बैंक ने केवायसी के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी 2020 दी है।
 
SBI ने अपने खाताधारकों को KYC से जुड़ा एक SMS भेजा है जिसमें बैंक ने कहा कि KYC भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। अगर 28 फरवरी तक खाते को अपडेट नहीं करवाया तो आपके खाते से लेन-देन बंद किए जा सकते हैं।
 
RBI के निर्देशों के अनुसार बैंक खातों में KYC अनिवार्य कर दिया गया है। KYC के लिए अपको डॉक्यूमेंट आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों की तरफ से जारी पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की कॉपी ले जाकर बैंक में जमा करवानी होगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हिंसा : तनावपूर्ण माहौल के बीच BJP नेता कपिल मिश्रा ने किया विवादित ट्वीट