• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Cash from sbi
Written By

SBI ग्राहक जल्द करवा लें यह काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे ATM से कैश

SBI ग्राहक जल्द करवा लें यह काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे ATM से कैश - Cash from sbi
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अब तक अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट नहीं किया तो तुरंत करवा लें, वरना आपको ATM से रुपए निकालने में परेशानी आ सकती है।
 
SBI ने अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए कहा है। मोबाइल नंबर बैंक के साथ अपडेट नहीं होने पर आपको नकदी निकालने में परेशानी हो सकती है।
 
एसबीआई ने एटीएम (ATM) से कैश निकालने को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ओटीपी (OTP) के जरिए प्रमाणित करना अनिवार्य कर दिया है।
 
1 जनवरी 2020 से एसबीआई के एटीएम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैश निकालने के लिए ओटीपी के जरिए प्रमाणित करके ही कैश निकाल सकते हैं।
 
यानी अगर आपका मोबाइल नंबर अगर बैंक से साथ अपडेट नहीं होगा तो आपको कैश निकालने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर एसबीआई ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए कहा है।
 
ट्वीट में बैंक ने कहा है कि ग्राहक अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी तुरंत अपडेट करा लें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट में पहली बार नजर आएंगे चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर