रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. republic day 2020 chinook apache to take part in the flypast for first time
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2020 (16:18 IST)

गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट में पहली बार नजर आएंगे चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर

गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट में पहली बार नजर आएंगे चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर - republic day 2020 chinook apache to take part in the flypast for first time
नई दिल्ली। वायुसेना में हाल में शामिल किए गए लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे।
 
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नए परिवहन हेलीकॉप्टर ‘विक फॉर्मेशन’ में होंगे। इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा। पांच लड़ाकू हेलीकॉप्टर तीर जैसा फॉर्मेशन ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ बनाएंगे।