मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI reduced MCLR
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (11:14 IST)

बड़ी खबर, SBI ने 11 माह में 9वीं बार घटाई MCLR

बड़ी खबर, SBI ने 11 माह में 9वीं बार घटाई MCLR - SBI reduced MCLR
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की। नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी। बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष में एमसीएलआर में यह लगातार नौवीं कटौती है।
 
बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद एक साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का एमसीएलआर कम होकर 7.85 प्रतिशत पर आ गया है। बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद एमसीएलआर में यह कटौती की है।

एसबीआई ने कहा कि उसने बैंकिंग प्रणाली में तरलता की अधिकता को देखते हुए दो करोड़ रुपए से कम के खुदरा जमा तथा दो करोड़ रुपए से अधिक के थोक जमा की ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। खुदरा जमा के लिए ब्याज दर में 0.1 से 0.5 प्रतिशत तक की तथा थोक जमा में 0.25 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
 
रिजर्व बैंक ने बैठक के बाद रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर यथावत बनाये रखा। हालांकि केंद्रीय बैंक ने एक लाख करोड़ रुपए तक की राशि के लिए दीर्घकालिक रेपो की घोषणा की। इससे वाणिज्यिक बैंकों के लिए कर्ज जुटाना सस्ता हो गया।
ये भी पढ़ें
Weather Predict: दिल्ली में बढ़ी ठंड, आंध्रप्रदेश और ओडिशा में बारिश के आसार