आयकर पोर्टल पर फिर तकनीकी खामी, सर्च करने में यूजर परेशान
नई दिल्ली। आयकर पोर्टल पर यूजर्स को सर्च करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पोर्टल में सेंध लगने की भी शिकायत की गई। आयकर विभाग ने इन्फोसिस को ई-फाइलिंग पोर्टल में सर्च विकल्प में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
कई यूजर्स ने आयकर विभाग के पोर्टल के उपयोग के दौरान उत्पन्न समस्या की शिकायत की आयकर विभाग ने कहा कि इन्फोसिस प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान कर रही है।
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, 'ई-फाइलिंग वेबसाइट की सर्च से जुड़े विकल्प में समस्या हमारे संज्ञान में आई है। आयकर विभाग ने इन्फोसिस को इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले का समाधान कर रही है।'
इस बीच वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया कि पोर्टल के आंकड़ों में कोई सेंध नहीं लगी है। मंगलवार को नए आयकर पोर्टल की शुरुआत की पहली वर्षगांठ थी।
नया ई-फाइलिंग पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन (www.incometax.gov.in) सात जून, 2021 को शुरू किया गया था। शुरू में कई बार पोर्टल पर करदाताओं और पेशेवरों को कर रिटर्न और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके कारण सरकार को करदाताओं के लिए कर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ानी पड़ी थी।