1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. irctc increases limit of online booking of tickets big relief for rail passengers
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 6 जून 2022 (21:28 IST)

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट बुकिंग के नियम में हुआ यह बड़ा बदलाव

train
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक यूजर आईडी से मैक्सिमम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट तक कर दिया है। 
 
रेल मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को अपनी वेबसाइट/ऐप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट कर दिया। आधार से लिंक आईडी पर 1 महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा 24 टिकट तक बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, देखकर भागने लगे लोग, देखें वीडियो