Ticket Booking Rules: IRCTC ने रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में किया ये बड़ा बदलाव! जानिए नई प्रोसेस के बारे में
भारतीय रेलवे में सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने रेलवे टिकट बुकिंग प्रोसेस (Railway Booking Process) में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप अक्सर आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) या वेबसाइट के जरिए रेल टिकट बुकिंग करते हैं तो रेलवे ने बुकिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं। अब यात्रियों को टिकट बुकिंग करने से पहले उसे वेरीफाई करना होगा।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से वेरिफाई : वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ई-मेल आईडी (E-Mail ID) का प्रयोग करना होगा। इसके बिना अब आप टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुताबिक अब यात्री बिना वेरिफिकेशन के अपने टिकट के ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
इन यात्रियों के लिए जरूरी : आईआरसीटीसी के इस नए बदलाव को केवल उन यात्रियों पर ही लागू किया जाएगा जिन लोगों ने पिछले दो सालों में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से एक भी रेलवे टिकट की बुकिंग नहीं कराई है। अगर आप नियमित रूप से टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको इस प्रक्रिया को अपनाने की आवश्यकता नहीं है।
जानिए पूरी प्रक्रिया-
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद Verification विंडो पर क्लिक करें।
यहां आप Registered मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
आगे दी गई जानकारी को वेरीफाई करें।
आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
ओटीपी दर्ज करते ही आपका नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगा।
इसके बाद आप आसानी से अपना रेल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।