मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Theft of lakhs of rupees and luggage of railway passenger
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (14:31 IST)

रेल यात्री के लाखों रुपए और सामान की चोरी, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

जोधपुर। रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों के सावधान रहने की काफी जरूरत है, क्योंकि सामान चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। एक कहावत है कि 'नजर चूकी और माल पराया'। और ऐसा ही रेल यात्रा के दौरान अक्सर देखने को मिलता है।
 
ताजा मामला जोधपुर से है। जहां राईकाबाग रेलवे स्टेशन और जोधपुर रेलवे स्टेशन के बीच एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री के बैग की चोरी की वारदात सामने आई है। बैग में रखे लाखों रुपए और सामान को चोर अपने साथ ले गया।
 
यात्री टॉयलेट जाकर सीट पर लौटा तो उसने देखा कि उसका बैग नहीं है। उसने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जीआरपी पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद चोरों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें
पुष्कर धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री