शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Hillary Clinton infected with coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (10:55 IST)

बड़ी खबर, हिलेरी क्लिंटन हुईं कोरोना से संक्रमित, खुद को किया होम क्वॉरंटाइन

hillary clinton
वॉशिंगटन। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। हल्के लक्षणों के साथ मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि कोरोना वैक्सीन इस गंभीर बीमारी के खिलाफ हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं इसलिए कृपया अपना टीकाकरण कराएं और बूस्टर डोज लगाएं, अगर अभी तक नहीं लगाया है तो।

 
उन्होंने इस दौरान अपने पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने की भी जानकारी दी और कहा कि वे ठीक हैं। क्लिंटन ने कहा कि जब तक पूरा घर साफ नहीं हो जाता है, तब तक के लिए उन्होंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है। ऐसे में अगर फिल्मों के सुझाव दिए जाएं तो इसकी सराहना की जाएगी। हिलेरी क्लिंटन का यह ट्वीट व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के यह ऐलान किए जाने के घंटों बाद आया कि वे दूसरी बार कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।
ये भी पढ़ें
रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत