सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in optional for farmers
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (18:53 IST)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब किसानों के लिए स्वैच्छिक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब किसानों के लिए स्वैच्छिक - Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in optional for farmers
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बुधवार को ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (PMFBVY) में बड़े बदलावों को मंजूरी दी है। योजना की खामियों को दुरुस्त करते हुए सरकार ने अब इसे किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया है।
 
पीएम मोदी द्वारा फरवरी 2016 में शुरू की गई इस फसल बीमा योजना के तहत, ऋण लेने वाले किसानों के लिए यह बीमा कवर लेना अनिवार्य रखा गया था। मौजूदा समय में, कुल किसानों में से 58 प्रतिशत किसान ऋण लेने वाले हैं।
 
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमएफबीवाई कार्यक्रम में कई बदलावों को मंजूरी दी है क्योंकि किसान संगठन और राज्य इसके संदर्भ में कुछ चिंताएं जता रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाया गया है।
 
तोमर ने कहा कि बीमा कार्यक्रम में 30 प्रतिशत खेती योग्य क्षेत्र को शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि 60,000 करोड़ रुपए के बीमा दावे को स्वीकृति दे दी गई है, जबकि 13,000 करोड़ रुपए का प्रीमियम एकत्र किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
Yogi Adityanath ने यह क्या कह दिया, यदि कोई मरने के लिए आ रहा है तो जिंदा कैसे जाएगा...