• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. government cuts interest rates on small savings fd ppf and senior citizen savings schemes
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मार्च 2021 (23:16 IST)

छोटी बचत पर बड़ा झटका, PPF, SSY, SCSS सहित कई जमा योजनाओं की ब्याज दरों में भारी कटौती, जानिए नई दरें

छोटी बचत पर बड़ा झटका, PPF, SSY, SCSS सहित कई जमा योजनाओं की ब्याज दरों में भारी कटौती, जानिए नई दरें - government cuts interest rates on small savings fd ppf and senior citizen savings schemes
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (PPF) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की। यह कटौती एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिए की गई है। ब्याज दर में घटने के रुझान के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती की गई है।
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पीपीएफ पर ब्याज 0.7 प्रतिशत कम कर 6.4 प्रतिशत जबकि एनएससी पर 0.9 प्रतिशत कम कर 5.9 प्रतिशत कर दी गई है। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती है।
 
अधिसूचना के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून अवधि के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें संशोधित की गई हैं।
 
पंच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 0.9 प्रतिशत घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दी गई है। इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है।
पहली बार बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी गई है। अबतक इस पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता था।
ब्याज में सर्वाधिक 1.1 प्रतिशत की कटौती एक साल की मियादी जमा राशि पर की गई है। अब इस पर ब्याज 4.4 प्रतिशत होगा जो अबतक 5.5 प्रतिशत था।
 
इसी प्रकार दो साल के लिए मियादी जमा पर पर ब्याज 0.5 प्रतिशत घटाकर 5 प्रतिशत, 3 साल की अवधि के मियादी जमा पर ब्याज 0.4 प्रतिशत कम किया गया है जबकि 5 साल के लिए मियादी जमा पर ब्याज 0.9 प्रतिशत कम कर 5.8 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
बालिकाओं के लिए बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते पर ब्याज 2021-22 की पहली तिमाही के लिये 0.7 प्रतिशत घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज दर 0.7 प्रतिशत कम कर 6.2 प्रतिशत कर दी गई है। अब तक इस पर ब्याज 6.9 प्रतिशत थी।
 
वित्त मंत्रालय ने 2016 में ब्याज दर तिमाही आधार पर तय किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज सरकारी बांड के प्रतिफल से जुड़ी होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश : केजरीवाल मॉडल के आधार पर पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी