शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा ने पूरे जुनून के साथ गाया राष्ट्रगान
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (10:53 IST)

बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा ने पूरे जुनून के साथ गाया राष्ट्रगान

Lady Gaga | बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में लेडी गागा ने पूरे जुनून के साथ गाया राष्ट्रगान
वॉशिंगटन। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को लेडी गागा ने पूरे जुनून के साथ बेहद जोशीले तरीके से राष्ट्रगान गाया। सामान्य तौर पर अनोखे कपड़ों में नजर आने वाली ग्रैमी विजेता लेडी गागा ने आज अपनी शर्ट पर बड़े आकार का सफेद कबूतर का पिन लगाया हुआ था और बेहद भारी-भरकम लाल रंग का स्कर्ट पहना हुआ था।
कार्यक्रम में सुनहरे रंग के माइक पर उन्होंने खुले गले से पूरे जोश के साथ राष्ट्रगान 'द स्टार स्पैंगल्ड बैनर' गाया। उनके बाद पूरे सफेद लिबास में आईं जेनिफर लोपेज ने 2 लोकप्रिय गीत 'दिस लैंड इज यॉर लैंड' और 'अमेरिका द ब्यूटीफुट' गाए। गार्थ ब्रुक्स ने 'अमेजिंग ग्रेस' गाते हुए सबका न सिर्फ मन मोहा बल्कि लोगों को अपने साथ गीत का अंतिम अंतरा गाने पर मजबूर कर दिया।
 
काउब्यॉव हैट पहने मंच से उतरते हुए गायक ने राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस से हाथ मिलाया, वहीं ब्रुक्स पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से गले मिले। करीब 90 मिनट तक चले 'सेलिब्रेटिंग अमेरिका' कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता टॉम हैंक्स ने की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में लोगों को फिर लगेगा महंगी बिजली का जोर का झटका, 6 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी