रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. Donald Trump says, we are ready to celebrate
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 नवंबर 2020 (13:08 IST)

जीत के दावे के बीच ट्रंप ने कहा- हम कर रहे हैं जश्न की तैयारी

USA election
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मतगणना के बीच आधी रात को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के असाधारण नतीजे आने वाले हैं। साफ कहूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि जो बिडेन जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जश्न की तैयारी कर रहे हैं। 
 
ट्रंप ने कहा कि हमें अपनी जीत का भरोसा है और हम धीरे-धीरे चुनाव जीत रहे हैं। मिशिगन में भी हमारी जीत होगी, पेंसिल्वेनिया में भी हमारी जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि रात भर गिनती को लेकर हम कोर्ट जाएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी चुनाव की मतगणना में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जो बिडेन बढ़त बना लेते हैं तो कभी डोनाल्ड ट्रंप आगे निकल जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
दुनिया में 50 फीसदी कोरोनावायरस केस 3 देशों में