शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
Written By WD

जो मंजर तलाश करता है....

- अजीज अंसारी

जो मंजर तलाश करता है.... -
FILE

जो फन1 में फिक्र2 के मंजर3 तलाश करता है
वो राहबर4 भी तो बेहतर तलाश करता है

न जाने कौन सा पैकर5 तलाश करता है
फकीर बनके वो घर-घर तलाश करता है

बहादुरों की तो लाशें पड़ी हुई हैं मगर
वो मेरा जिस्म, मेरा सर तलाश करता है

यकीं जरा भी नहीं अपने जोरोबाजू6 पर
हथेलियों में मुकद्दर तलाश करता है

मैं उसके वास्ते गुलदस्ता लेकर आया हूं
वो मेरे वास्ते पत्थर तलाश करता है

हमारे कत्ल को मीठी जुबान7 है काफी
अजीब शख्स है खंजर8 तलाश करता है

परिन्दे उसको खलाओं में ढूंढ आए 'अजीज'
बशर अजल9 से जमीं पर तलाश करता है।

1. कला 2. सोच-विचार 3.दृश्य 4. रास्ता बताने वाला 5. शरीर 6. बाजुओं की शक्ति 7. भाषा-बोली 8. छुरी-चाकू 9. दुनिया का पहला दिन