• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मोटिवेशनल
  4. Hanuman Quotes in Hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 16 जून 2025 (18:31 IST)

हनुमंत सदा सहायते... पढ़िए भक्तिभाव से भरे हनुमान जी पर शक्तिशाली कोट्स

Hanuman Quotes in Hindi
hanuman ji par suvichar: भगवान हनुमान जी को हिन्दू धर्म में परम भक्त, बल, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। उन्हें ‘अंजनी पुत्र’, ‘पवनपुत्र’, ‘मारुति नंदन’ जैसे कई नामों से जाना जाता है। हनुमान जी सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि वह हर उस व्यक्ति के प्रेरणास्त्रोत हैं, जो जीवन में मुश्किलों से लड़ने का साहस चाहता है। उनके नाम का जप करने से जहां भय दूर होता है, वहीं उनके विचारों और उपदेशों को जीवन में अपनाने से आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़ता है। आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर भक्तिभाव व्यक्त करने के लिए लोग हनुमान जी के स्टेटस, शायरी और कोट्स ढूंढते हैं। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं हनुमान जी के 20 पावरफुल स्टेटस, कोट्स और शायरियां, जिन्हें आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
हनुमान जी से जुड़ी भावना और आस्था
हनुमान जी केवल संकटमोचक नहीं हैं, बल्कि वो हर उस दिल में बसते हैं जो सच्चाई, निष्ठा और भक्ति को अपनाता है। जब व्यक्ति जीवन की उलझनों में घिरता है, जब आत्मबल कमजोर पड़ने लगता है, तब ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ जैसे शब्द दिल को संबल देते हैं। यही कारण है कि युवा वर्ग हो या वृद्ध, हर कोई हनुमान जी से एक जुड़ाव महसूस करता है।
 
आज सोशल मीडिया के जमाने में भक्त अपने इमोशन को टेक्स्ट के जरिए जाहिर करते हैं, और ऐसे में अच्छे शेर, कोट्स और शायरी बहुत प्रभाव छोड़ते हैं। नीचे दिए गए स्टेटस सिर्फ भक्तिपूर्ण नहीं, बल्कि प्रेरणादायक भी हैं।
 
हनुमान जी के स्टेटस
 
चरण शरण में आयें के, धरु तिहारों ध्यान 
संकट से रक्षा करो, हे महावीर हनुमान। 
 
ना जानें कैसे परखते है मुझे मेरे हनुमान जी 
परीक्षा भी कठिन लेते हैं और हारने भी नहीं देते। 
 
नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमान वीरा। 
 
हनुमंत सदा सहायते। 
 
भरोसा रखिये, जब आप जीवन का वनवास काट रहे होंगे 
तब मित्र बनकर साथ निभाने हनुमानजी जरूर आएंगे। 
 
प्रभु हनुमान है, तो सब संभव है। 
 
राम नाम आधार, राम नाम विश्वास 
 
कष्ट मिटे, भय दूर हो जाए,
जहाँ हनुमान का नाम लिया जाए।
 
जो करे हनुमान का जाप,
उसे न छू पाए कोई पाप।
 
बजरंगबली का नाम जो लेता है, हर संकट से वो बच जाता है।
शक्ति, भक्ति और ज्ञान का संग, हनुमान हैं सच्चे देवों के रंग।
 
संकटों में जो न डरता है, जय हनुमान कह कर बढ़ता है।
भक्ति में जिसकी हो ललकार, बजरंगबली देता है संभार।
 
पवनपुत्र की जो लेता शरण, कटते हैं उसके सारे भ्रम।
राम का दूत, वीर महान, सब पर करते कृपा हनुमान।
 
जहां गूंजे जय श्री राम का नाम, वहां बजरंगी करते धाम।
शक्ति, साहस, सेवा का स्वर, हनुमान हैं हर दिल का जर।
 
मन में विश्वास, दिल में राम, बजरंगबली रखे अपना धाम।
भक्ति में हो जो सच्चाई, तो मिलती है प्रभु की परछाई।
 
भक्ति तेरी शक्ति बने, हर संकट से रक्षा करे।
बोलो हनुमान की जय, जीवन में उजियारा रहे। जय बजरंगबली। 
ये भी पढ़ें
'हर बेटी में है लक्ष्मीबाई', पढ़ें रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर 15 बेहतरीन स्लोगन