योगी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रैली में किसानों ने छोड़े सांड
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके आने से पहले ही क्षेत्र के किसानों ने जनसभा स्थल के पास हजारों गाय, बैलों और सांडों को छोड़ दिया है। किसानों का कहना है कि सीएम को भी पता चलना चाहिए गाय-सांड से हमें कितनी समस्या होती है।
किसान गोवंश को गांव से हांककर जनसभा स्थल तक ले आए हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि सीएम की जनसभा में कोई दिक्कत न हो, इसकी पूरी तैयारी है। इन जानवरों को यहां से हटाया जाएगा। किसानों से बात की जा रही है।
हालांकि 4 बजे से होने वाली सभा में सीएम अभी तक नहीं पहुंचे हैं। अभी भी उनका इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि जानवरों की वजह से ही उनके कार्यक्रम को पीछे हटाया गया है।