रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. विधानसभा चुनाव 2022
  3. खास खबरें
  4. What do Muslim women of Ayodhya district say about UP elections?
Written By Author संदीप श्रीवास्तव

यूपी चुनाव को लेकर क्या कहती हैं अयोध्या जनपद की मुस्लिम महिलाएं...

यूपी चुनाव को लेकर क्या कहती हैं अयोध्या जनपद की मुस्लिम महिलाएं... - What do Muslim women of Ayodhya district say about UP elections?
अयोध्या। अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना हैं। पांचों विधानसभाओं में सभी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने वादों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जी-तोड़ प्रयास मे लगे हुए हैं। वहीं, मतदाता भी प्रत्याशियों के लोक-लुभावन वादों को चुप्पी साधे सुन रहा है और अपना जवाब देने के लिए इंतजार कर रहा है मतदान की तारीख का। 
 
वेबदुनिया से बातचीत के दौरान अयोध्या जनपद की मुस्लिम बस्ती की गरीब महिलाओं ने वेबदुनिया से बातचीत में स्वीकार किया कि सरकार की कई योजनाओं का हम लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। वो चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाला मुफ्त राशन। 
 
रिफत ने बताया कि हमें सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन के तौर पर आटा, चना, दाल, नमक, तेल व चावल आदि मिल रहा हैं। वहीं, रेशमा बनो ने भी कहा कि हम लोगों को महीने में दो बार राशन की दुकान से गेहूं, चावल, चना, दाल आदि मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के  2 लाख रुपए मिल चुके हैं। 50 हजार अभी और मिलना बाकी हैं। 
मैहर बानो ने बताया कि हमें मुफ्त राशन तो मिल रहा है लेकिन अभी हमारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पास नहीं हो पाई है। इन सभी महिलाओं ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जो भी नई सरकार आए वो हम गरीबों की सुने व हमारी मदद करे। हमें जाति-धर्म से कोई मतलब नहीं है। हम लोगों की पेंशन बंद हो गई है, वह भी शुरू की जाए।