मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Blast Polling Booth in prayagraj
Written By
Last Updated : रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (18:18 IST)

यूपी : पोलिंग बूथ के पास बड़ा ब्लास्ट, 1 की मौत, 1 घायल

यूपी : पोलिंग बूथ के पास बड़ा ब्लास्ट, 1 की मौत, 1 घायल - Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Blast Polling Booth in prayagraj
प्रयागराज। प्रयागराज के करेली क्षेत्र में रविवार को विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोरांव क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी चचेरे भाई संजय और अर्जुन (दोनों की उम्र क़रीब 21 वर्ष) का झोला जो उनकी ही साइकिल की हैंडिल पर टंगा था, वह अचानक गिर गया, जिसके कारण संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट होने के कारण अर्जुन की मौत हो गई तथा संजय को मामूली चोटें आईं हैं।

उन्होंने कहा कि सूचना पर तत्काल सीओ सिटी (प्रथम) तथा पुलिस टीमों द्वारा मौक़े पर पहुँच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

साइकिल सवार दूसरे लड़के संजय कोल मामूली चोटिल है, उससे पूछताछ की जा रही है। कुमार ने बताया कि गहन पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।

अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केन्द्र से होना नहीं पाया गया है।