• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. UP Election, voting percent, up election, yogi, uttar pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (10:40 IST)

UP Election: 9 बजे तक करीब 8 प्रतिशत वोटिंग, जानिए, किस जिले में कितना मतदान, कुछ जगह मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें

UP Election: 9 बजे तक करीब 8 प्रतिशत वोटिंग, जानिए, किस जिले में कितना मतदान, कुछ जगह मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें - UP Election, voting percent, up election, yogi, uttar pradesh
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। 9 बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह 7 बजे शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

आगरा में औसतन 7.53 प्रतिशत, अलीगढ़ में 8.26, बागपत में 8.93, बुलंदशहर में 7.51, गौतम बुद्ध नगर में 8.33, गाजियाबाद में 7.37, हापुड़ में 8.20, मथुरा में 8.30, मेरठ में 8.44, मुजफ्फरनगर में 7.50 तथा शामली में 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली जिन्हें कुछ समय बाद दूर कर लिया गया।

इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है। इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला होगा। इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, पीपीई किट समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में होने वाले मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

शुक्ला ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10853 मतदान केन्द्र और 26027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा।
 
वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था।
ये भी पढ़ें
UP Election : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान (लाइव अपडेट)