• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Photo of Kanpur mayor voting gets viral, FIR
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (12:14 IST)

कानपुर मेयर की मतदान करते हुए फोटो वायरल, चुनाव आयोग गाइड लाइन की उड़ाई धज्जियां, FIR दर्ज

कानपुर मेयर की मतदान करते हुए फोटो वायरल, चुनाव आयोग गाइड लाइन की उड़ाई धज्जियां, FIR दर्ज - Photo of Kanpur mayor voting gets viral, FIR
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यूपी में रविवार को 59 सीटों के लिए मतदान के लिए मतदाता कतारों में उत्साहित खड़े नजर आ रहे हैं। जनता से लेकर माननीय अपने मत का प्रयोग करने के बाद सेल्फी या फोटो लेते नजर आ रहे हैं और इन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं।
 
फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय गोपनीयता का पूरा ध्यान रखना अनिवार्य है, लेकिन कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान करते समय का फोटो भी शेयर कर दिया।
 
प्रमिला पांडेय ने EVM में वोट देते हुए फोटो की शेयर की है, इस फोटो में मेयर बदन दबाते हुए नजर आ रही है, इन फोटो के माध्यम से साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने कमल के फूल का बटन दबाया है, यानी भाजपा को उनका मत गया है।
 
अपना मत भाजपा को देते हुए फोटो की शेयर : कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मेयर प्रमिला पांडे ने सुबह वोट डाला है। किसी भी नेता या आम नागरिक EVM मशीन का मतदान करते हुए फोटो नही खींच सकता है। ऐसा करना निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध है। लेकिन मेयर ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन को ठेंगा दिखाते हुए फोटो खिचवाई और फिर शेयर भी की है।
 
RVM मशीन में मतदान का फोटो के शेयर होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कानपुर डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेयर प्रमिला पांडेय पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी कानपुर ने इस एक्शन की जानकारी ट्वीट करके भी दी है।
 
प्रश्न उठता है कि मतदान वाले कमरे के अंदर कैमरा या मोबाइल पहुंचा कैसे? यदि अनुमति अमरे में निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन तक फोटो खींचने तक की थी, तो वहां मौजूद मजिस्ट्रेट ने ईवीएम मशीन की फोटो कैसे खिंचने दी है यह भी जांच का विषय है।