गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Netaji apologized in a meeting filled in Uttar Pradesh
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (20:16 IST)

भरी सभा में नेताजी ने मांगी माफी, कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

भरी सभा में नेताजी ने मांगी माफी, कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक - Netaji apologized in a meeting filled in Uttar Pradesh
आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं तो वहीं इस समय कार्यकर्ता भी खुलकर अपनी नाराजगी प्रत्याशियों के सामने रख रहे हैं।जिसके चलते उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में भाजपा के मंडल व बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक भूपेश चौबे को जब कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा तो वे भावुक हो गए और अचानक ही कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगते हुए मंच पर ही उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया।

यह देख पदाधिकारी व कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए।जब तक मंच के लोग उन्हें बैठने के लिए कहते वे छह बार उठक-बैठक कर चुके थे।बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र के मंडल व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ विधायक बैठक कर रहे थे।इस दौरान कार्यकर्ता विधायक भूपेश चौबे से अपनी अपनी बात रखते हुए नाराजगी जाहिर करने लगे।

कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखते हुए विधायक भूपेश चौबे भावुक हो गए और बिना समय गंवाए मंच पर लगी कुर्सी पर खड़े होकर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगते हुए भविष्य में अपनी कमियों को दूर करने और दोबारा गलती न होने की बात कह उठक-बैठक करना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे माफ कर दें और एक बार फिर से मौका दें,किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

विधायक भूपेश चौबे को भावुक देख कार्यकर्ता भी सन्न रह गए और पास में बैठे कार्यकर्ताओं ने उनको रोका और कुर्सी पर बैठा दिया।लेकिन कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक माफी मांगने की बात आग की तरह पूरे जिले में फैल गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
ये भी पढ़ें
UP Election : उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 61 फीसदी मतदान