• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. BJP MLA's husband has promised to build a procession house to get votes from Muslims
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (23:36 IST)

मुस्लिमों से वोट पाने के लिए भाजपा विधायक के पति ने किया बारात घर बनाने का वादा

मुस्लिमों से वोट पाने के लिए भाजपा विधायक के पति ने किया बारात घर बनाने का वादा - BJP MLA's husband has promised to build a procession house to get votes from Muslims
बिजनौर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। बिजनौर जिले से 280 मुस्लिम वोट पाने के लिए भाजपा के MLA के पति ने बारात घर बनवाने का वायदा किया है, लेकिन बारात घर पाने के लिए इन मुसलमानों को क़ुरान पर हाथ रखकर कसम खानी होगी कि वे भाजपा को ही वोट देंगे।

बिजनौर सदर क्षेत्र के गांव में मुस्लिम 280 वोट के बदले 50 हज़ार ईंटें मंगाकर कल से ही बारात घर का निर्माण शुरू कराने वाले शख्स हैं भाजपा विधायक शुचि मौसम चौधरी के पति। विधायक पति ऐश्वर्य मौसम चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे गांववालों से वोट के बदले बारात घर बनवाने का वादा कर रहे हैं।

मुस्लिम बाहुल्य इस गांव में भाजपा के विधायक पति ने ऐसी शर्त रखी जो असंभव है। वह ग्रामीणों से कुरान पर हाथ रखकर वोट पाने की लालसा रखते हैं। उन्होंने कहा यदि सब भाजपा को वोट देंगे तो वे अभी 50 हज़ार ईंटे मंगवाकर कल से ही बारातघर का निर्माण शुरू करवा देंगे।

इस वायरल वीडियो को देखकर यही लगता है कि सपा-रालोद गठबंधन से भाजपा उम्मीदवार घबरा गए हैं और वे किसी भी कीमत पर वोट पाना चाहते हैं। इस तरह का प्रलोभन आचार संहिता का उल्लंघन है, इस पर चुनाव आयोग एक्शन ले सकता है। अब यह देखना होगा कि ग्रामीण बारात घर के बदले में विधायक शुचि मौसम चौधरी के पति की शर्त मानते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने मेरे पति का टिकट काटा और मेरे खिलाफ बोलने के लिए दबाव बनाया : अदिति सिंह