• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2025-26
  3. बजट न्यूज़ 2025
  4. Jairam Ramesh took a dig at the Finance Minister regarding the budget
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (14:52 IST)

बजट को लेकर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, कहा- इतने इंजन हो गए कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया

सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में कहा कि कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग), निवेश और निर्यात, विकास के 4 शक्तिशाली इंजन हैं।

बजट को लेकर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, कहा-  इतने इंजन हो गए कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया - Jairam Ramesh took a dig at the Finance Minister regarding the budget
Union Budget 2025: कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा विकास के 4 इंजनों की बात कहे जाने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि इतने इंजन हो गए कि बजट पूरी तरह पटरी से ही उतर गया। सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण (budget speech) में कहा कि कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग), निवेश और निर्यात, विकास के 4 शक्तिशाली इंजन हैं।ALSO READ: कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी
 
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वित्तमंत्री ने 4 इंजनों की बात की- कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। इतने सारे इंजन हैं कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया है।
 
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब अंतरराष्ट्रीय कंपनियां परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 चाहती थीं लेकिन अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा ने इस अधिनियम को नुकसान पहुंचाया था। अब ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) को खुश करने के लिए, वित्तमंत्री ने अधिनियम में संशोधन करने की घोषणा की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta