शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. budget 2020 employees unions oppose government plan to sell shares in lic
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:33 IST)

Budget 2020 : LIC की हिस्सेदारी बेचने के सरकार के फैसले के विरोध में उतरे कर्मचारी संघ

Budget 2020 : LIC की हिस्सेदारी बेचने के सरकार के फैसले के विरोध में उतरे कर्मचारी संघ - budget 2020 employees unions oppose government plan to sell shares in lic
कोलकाता। एलआईसी कर्मचारी संघों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के एक हिस्से को बेचने की योजना का शनिवार को विरोध किया और कहा कि यह पहल ‘देश हित के खिलाफ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सरकार के निवेश पहल के हिस्से के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
 
उन्होंने 2020- 21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का एलआईसी में आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है।
 
कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने कहा कि एलआईसी में सरकार के एक हिस्से को बेचने की योजना का हम कड़ा विरोध करते हैं और यह पहल देश हित के खिलाफ है।
 
एलआईसी की स्थापना 1956 में केंद्र सरकार ने की थी और देश में जीवन बीमा के क्षेत्र में इसकी सबसे ज्यादा बाजार भागीदारी है। (भाषा)