गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. बजट 2018-19
  3. बजट समाचार
  4. Arun Jaitley, Budget 2018-19, Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (19:14 IST)

मोदी के कटु आलोचक राहुल की बजट पर 'चुप्पी'

मोदी के कटु आलोचक राहुल की बजट पर 'चुप्पी' - Arun Jaitley, Budget 2018-19, Rahul Gandhi
नई दिल्ली। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बजट पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए पूरी तरह चुप्पी साध ली।
 
 
वित्तमंत्री जेटली द्वारा संसद में 2018-19 का आम बजट पेश किए जाने के बाद जब गांधी लोकसभा से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनसे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया, लेकिन गांधी उन्हें अनसुना करते हुए आगे बढ़ने लगे तब पत्रकारों ने एक-एक करके उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी। 
 
गांधी ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन पत्रकार और फोटोग्राफर उनके पीछे-पीछे दौड़ते रहे और गांधी के चारों तरफ अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। इसके बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उन्होंने अपनी कार में सवार होकर गेट बंद कर लिया।
 
इससे पत्रकार मायूस होकर लौट गए, लेकिन फोटोग्राफरों ने फटाफट उनकी कई तस्वीरें उतार लीं। मोदी सरकार की लगातार कटु आलोचना करने वाले गांधी की बजट पर चुप्पी का रहस्य पत्रकारों को समझ में नहीं आया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गरीबों, किसानों को सौगात, वेतनभोगी निराश