गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
  6. लाहौल घाटी में पुन: हेलीकॉप्टर सेवा बहाल
Written By भाषा

लाहौल घाटी में पुन: हेलीकॉप्टर सेवा बहाल

लाहौल घाटी
FILE

बर्फ की चादर से ढंकी रोहतांग सुरंग में भारी बर्फबारी होने और सुरंग बंद हो जाने से कुल्लू और केलांग में बड़ी संख्या में फंस गए लोगों को उस समय बड़ी राहत मिली गुरुवार से जब घाटी में हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो गई।

इस इलाके में हेलीकॉप्टर ने पहले चक्कर में लाहौल घाटी के टंडी और भुंटर (कुल्लू) से 20 यात्रियों को लाया गया, जिससे आदिवासी लोगों के चेहरे पर चमक आ गई।

हेलीकॉप्टर ने भुंटर के आदिवासी इलाके से लोगों को लाने के लिए रोहतांग सुरंग के ऊपर उड़ान भरी। बर्फ और पानी के कारण रोहतांग सुरंग के निर्माण का कार्य प्रभावित हुआ है। (भाषा)