भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा शहर बना ‘लंदन’
विश्वभर के पर्यटकों का पसंदीदा शहर कहलाने वाला लंदन भारतीयों के लिए भी सबसे आकर्षक शहर बन गया है। यहां पिछली छमाही भारतीयों पर्यटकों की संख्या में 28 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। लंदन के मेयर के दफ्तर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।मेयर की आधिकारिक पर्यटन और निवेश एजेंसी लंदन एंड पार्टनर्स के आंकड़ों के मुताबिक 2012 की पहली छमाही में लंदन आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या एक साल पहले इसी अवधि से 28 प्रतिशत बढ़कर 1,45,000 पर पहुंच गई। यह पांच साल का उच्चतम स्तर है।पिछले तीन साल में लंदन आने वाले भारत और अन्य एशियाई क्षेत्र के पर्यटकों की संख्या में नाटकीय बढ़ोतरी हुई है।मेयर बोरिस जॉन्सन के हवाले से जारी इस रपट में कहा गया ‘भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन, कारोबार एवं निवेश दोनों ही लिहाज से लंदन में व्यापक अवसर हैं।’ (भाषा)