पिंजौर हैरिटेज उत्सव शुरू
हैरिटेज
हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया पर्यटन स्थल यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में शुरू हो रहे सातवें हैरिटेज उत्सव का उद्घाटन करेंगे।केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह उत्सव पिंजौर शहर तथा यादविंद्रा गार्डन की पौराणिक विरासत को उजागर करने की दिशा में अनूठा प्रयास है। शाही बागों की भव्यता, किले की ऊंची दीवारे, प्राचीन बुर्ज और महल हैरिटेज उत्सव के लिए रमणिक स्थल प्रदान करते हैं।हरियाणा पर्यटन के प्रधान सचिव विजय वर्धन ने पत्रकारों को बताया कि इस उत्सव के लिए समस्त महल को रोशनियों से सजाया गया है। भव्यता को आगे बढा़ते हुए कल की संगीतमय शाम को प्रसिद्घ शास्त्रीय लोक गायन, सुफियाना तथा गजल गायक उस्ताद सुजात अली खां अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा शाम को आयोजित कार्यक्रमों में उस्ताद अमजल अली खां के शागिर्द पण्डित सुभाष घोष. स्वर.. रागनी और मालिनी अवस्थी अवधि लोक गीत एवं सुफियाना गायन प्रस्तुत करेंगे। दोनों दिन शानदार आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। 17 दिसंबर को सूफियाना कलाम, 18 को कव्वाली का मुकाबला और 19 को सूफियाना गायन पेश होगा। (वार्ता)