ताज महोत्सव में बढ़ेगा प्रवेश शुल्क
आगरा की ताज महोत्सव आयोजन समिति ने 18 से 27 फरवरी तक होने वाले ताज महोत्सव में प्रवेश की दरें बढा़ दी हैं। आयोजन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामान्य दिनों में प्रवेश शुल्क 40 रुपए का होगा, जबकि नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति के दिन लोगों से शिल्पग्राम में बतौर प्रवेश शुल्क 50 रुपए लेने की सहमति जताई गई। एक सौ स्कूली बच्चों के लिए ग्रुप की प्रवेश दरों में 150 से बढा़कर तीन सौ रुपए किए जाने का प्रस्ताव है। मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने शिल्पग्राम का निरीक्षण करने के बाद परिसर में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट और रंगाई-पुताई, पीने का पानी, अग्निशमन व्यवस्था तथा बिजली आपूर्ति समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में व्यवसायिक स्टॉल तथा शिल्पी स्टॉल की दरों में वृद्धि की जाए। (वार्ता)