शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. ताज़ा खबर
  4. New Year Travel Ideas
Written By

सफर के दौरान इन चीजों का अवश्य रखें ध्यान...

सफर के दौरान इन चीजों का अवश्य रखें ध्यान... - New Year Travel Ideas
अगर आप न्यू ईयर पर अपने परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हो तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए। 

छुट्टियों का मौसम आते ही बच्चों को घूमने जाने की इच्छा होती है। शारीरिक थकान के साथ-साथ हम तनाव रहित होते हैं। तन-मन से बच्चे परिवार सहित खुश हो जाते हैं। प्रतिदिन भाग-दौड़ की जिंदगी में हमें बच्चों के साथ वक्त बिताने का समय नहीं मिलता है। छुट्टियों में किसी खूबसूरत स्थान में भ्रमण करने की इच्छा होती है।
 
 
*  ट्रेन बस या वायुयान में यदि सफर कर रहे हैं तो सीट आरक्षित करनी चाहिए। यदि नदी किनारे जा रहे हैं तो तैरने के कपड़े अवश्य लेकर जाना चाहिए। कपड़े मौसम के अनुकूल होना चाहिए।
 
*  जरूरी कागज को सफर के बैग में सुरक्षित करके रखनी चाहिए। कागजों की एक फोटो कॉपी अपने पास रखनी चाहिए। पासपोर्ट, वीजा आदि महत्वपूर्ण कागजों की सुरक्षा करनी चाहिए।
 
*  सफर के दौरान मौसम के अनुसार ही कपड़े लेना चाहिए। कपड़ों के साथ-साथ जरूरी दवाइयां, धूप, अधिक सर्दी से बचने के लिए क्रीम आदि का प्रयोग होना चाहिए।
 
* यात्रा के दौरान खाने-पीने की सामग्री अपने साथ रखनी चाहिए। सूखा खाना फोइल में पैक कर के ले जाना चाहिए और साथ ही उसे रखने के लिए पेपर प्लेटस भी लेना चाहिए।
 
* छोटे बच्चों के लिए खास ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए कौन-से कपड़े लिए जा रहे हैं। उनके लिए कपड़े, दवाई, समय के साथ उपयुक्त खाना देने का ध्यान रखना चाहिए। सफर के दौरान पैरों के लिए सही जूतों का प्रयोग करना चाहिए।
 
* अस्थमा, ठंड से लगी साइनस की बीमारी, हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों का खास ध्यान रखना चाहिए कि सफर के दौरान उनकी तबियत खराब न हो जाए एवं उनके स्वास्थ का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
 
* एक खास बात यह भी कि अपने सामानों पर अपनी नेम प्लेट एवं मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए जिससे कि वह कहीं खो न जाए। अगर खो जाए तब कोई भी आपके सामान को आप तक सही सलामत पहुंचा सकें। 
 
* होटल में सामान रखने के बाद वहां पर सुरक्षित स्थान पर अपनी चीजें रख दीजिए।

* जहां जा रहे हैं वहां के होटल के नंबर के साथ-साथ वहां के चिकित्सक अस्पताल, पुलिस सभी के नंबर होना चाहिए। बस या ट्रेन के नंबर की जानकारी होनी चाहिए एवं बच्चों को भी इन नंबरों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
 
* बच्चों को बताना चाहिए कि वे अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा बातचीत न करें।  

इन आसान बातों को अपना कर आप अपनी छुट्‍टियां मनाने की खुशी में चार चांद लगा सकते है।