रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. टॉप न्यूज़
  4. a body has been found at the location in reti bunder mumbra where mansukh hiran body was found
Written By

एंटीलिया केस, जहां मनसुख हिरेन की लाश मिली थी, वहीं एक और शव मिला

एंटीलिया केस, जहां मनसुख हिरेन की लाश मिली थी, वहीं एक और शव मिला - a body has been found at the location in reti bunder mumbra where mansukh hiran body was found
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियों का मामला अभी तक किसी निषकर्ष तक नहीं पहुंच पाया है। इसी बीच, मुंब्रा के रेती बंदर से एक लाश बरामद हुई है। यह वही जगह है, जहां पिछले दिनों मनसुख हिरेन का शव मिला था। 
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक रेती बंदर से बरामद यह लाश 48 वर्षीय सलीम अब्दुल की है। हालांकि इस मामले के तार मनसुख से जुड़े हैं या नहीं या फिर यह एक महज संयोग है, इसका खुलासा होना बाकी है। फिलहाल शव को मुंबई पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि अंबानी के आवास के बाहर से बरामद हुई स्कॉर्पियों के गुम होने की शिकायत मनसुख हिरेन ने दर्ज करवाई थी। इस बीच, मनसुख हिरेन का शव रेती बंदर इलाके से बरामद हुआ था। साथ ही मनसुख की पत्नी ने इस मामले में मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे पर शक जाहिर किया था। 
 
दूसरी ओर, अंबानी से जुड़े पूरे मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है। साथ ही इंस्पेक्टर सचिन वाजे को गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें निलंबित भी किया गया है। 
ये भी पढ़ें
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में Corona संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने