Tokyo Olympics: ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे
:-अभिजीत देशमुखशुक्रवार 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत होने वाली है। सभी की नजरें इसी पर टिकी हुई हैं, आखिर लंबे इंतजार के बाद ये मौका आया है। आमतौर पर ओपनिंग सेरेमनी मेजबान देश के एक प्रमुख प्रदर्शन के रूप में होती है, लेकिन टोक्यो और उसके आस-पास कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते आयोजकों ने ओलंपिक आयोजनों में दर्शकों के आने से इनकार किया है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने निवासियों और आगंतुकों के बीच स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के प्रयास में सरकार द्वारा टोक्यो पर आपातकाल और वायरस प्रतिबंध की स्थिति घोषित करने के बाद समारोह में भाग लेने के खिलाफ फैसला किया।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में राजधानी में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि आईओसी ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि खेल अंतिम समय में रद्द हो सकते हैं।
बताते चलें, ओपनिंग सेरेमनी में मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह भारत की ओर से ध्वजवाहक होंगे। साथ ही भारत के कुल 50 सदस्य सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए मौजूद होंगे।