शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. swami om exists big boss house after rohan mehra's slap
Written By

बिग बॉस 10 : रोहन मेहरा के चांटे के बाद स्वामी ओम घर से बाहर गए

swami om exists
स्वामी ओम हर दिन किसी न किसी से दो चार होने की कोशिश करते नजर आते हैं। बुधवार के एपीसोड में रोहन मेहरा के कैप्टन बनने की दौड़ वाले टास्क को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले स्वामी को रोहन के हाथों पड़ गया चांटा। 

 
 


बिग बॉस के घर में हाथ उठाना एक जुर्म है। यहां आप मुंह से शब्दों के बाण चाहे जितने चला लें परंतु मारपीट पर सख्त एक्शन ली जाती है। स्वामी ने न केवल रोहन का गेम बिगाड़ा बल्कि उनकी परवरिश पर भी तीखे बाण चलाए। बिग बॉस के नियम के मुताबिक कोई भी हिंसा आपको डिफाल्टर बना देती है। रोहन को सजा मिलेगी। 
 
इस सब के बीच खबर है कि स्वामी ओम घर के बाहर गए। रोहन से चांटा पड़ने के बाद, स्वामी ने कान में तेज दर्द की शिकायत की और इसलिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इससे पहले भी एक बार कोर्ट जाने के लिए, स्वामी घर से बाहर जा चुके हैं। फिल्हाल देखना है कि सलमान खान का इस पूरे मुद्दे पर क्या नजरिया है।