• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Siddharth Shukla, Rashami Desai, Kishwar Merchant, Bigg Boss 13, Salman Khan, Colors TV
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (17:10 IST)

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ के बारे में कही हुई रश्मि की हर बात पे थू...

सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 में इस बार काफी गहमा-गहमी है। सिद्धार्थ शुक्ला के ज्यादातर लोगों से विवाद चल रहे हैं और वे अकेले ही कई लोगों पर भारी पड़ रहे हैं। 
 
खासतौर पर सिद्धार्थ और रश्मि देसाई की तो बिलकुल भी नहीं बन रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में वे ऐसा बर्ताव कर रहे हैं मानो बरसों पुरानी दुश्मनी हो। 
 
जब रश्मि घर से बेघर हो गई थी तो सिद्धार्थ ने राहत की सांस ली, लेकिन ये अमन-चैन ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सका। रश्मि फिर शो में लौट आई हैं और सिद्धार्थ की मुश्किल को बढ़ा दिया है। 
 

 
आते ही दोनों में जम कर तू-तू-मैं-मैं हुई। बात का स्तर नीचे तक गया। सभी अपने-अपने हिसाब से इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। 
 
बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुकी किश्वर मर्चेण्ट ने सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- आज सिद्धार्थ के बारे में कही हुई रश्मि की हर बात पे थू... लो थूक दिया... और कुछ? 


 
सिद्धार्थ के फैंस और सपोर्टर भी रश्मि की काफी आलोचना कर रहे हैं। सिद्धार्थ एक मजूबत खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं और उनके बढ़ते कद को देख ज्यादातर प्रतियोगी उनसे पंगा ले रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
यह जोक है बिलकुल नया, हंसते रह जाएंगे : सनी लियोनी से ही काम चला लूंगा