नागिन 2... अदा खान ने फैंस को किया कन्फ्यूज
लोकप्रिय टीवी धारावाहिक नागिन अपने दूसरे सीजन में भी लोगों का मनोरंजन कर सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हाल ही में इस शो में रूचिका का किरदार निभाने वाली अदा खान सुर्खियों में है। कारण है, उनके नाक पर लगी चोट, जिस पर उन्होंने पट्टी बांध रखी है। क्या कहा, यकीन नहीं होता ! तो जनाब आपको यकीन करने की कोई जरुरत भी नहीं है।
उनके प्रशंसकों को बताना चाहेंगे कि अदा की नाक पर जो पट्टी नजर आ रही है, वह दरअसल पट्टी नहीं बल्कि मास्क है। जी हां, नागिन 2 शो की शूटिंग इन दिनों फिल्म सिटी के उस इलाके में चल रही है, जो जंगल जैसा है। वहां पर धूल एवं अवांछित कणों से सुरक्षित रहने के लिए अदा ने यह उपाय किया है।
अदा का तो यह भी कहना है कि वे यह सब लोबान के धुएं से बचने के लिए कर रही हैं। अदा, आपने चाहे अपनी सुरक्षा के लिए यह मास्क लगाया हो, पर आपके प्रशंसकों के बीच यह मास्क, आपकी सुरक्षा को लेकर ही चिंता खड़ी कर रहा है।