गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Big Boss 11, BB11, Puneesh Sharma, Bandagi Kalra, Salman Khan
Written By

घर में हदें पार कर रहे हैं पुनीश और बंदगी

घर में हदें पार कर रहे हैं पुनीश और बंदगी - Big Boss 11, BB11, Puneesh Sharma, Bandagi  Kalra, Salman Khan
बिग बॉस 11 में हर कोई झुठ बोल रहा है। कभी अर्शी, तो कभी हिना। अगर घर में कुछ सच्चा है तो वो है पुनीश-बंदगी का  प्यार। पिछले एक हफ्ते से दोनों का प्यार चरम पर है। वे दोनों शो में कैमरा के सामने एक-दुसरे का हाथ भी पकड़ रहे हैं और लाइट्स बंद होने पर किस भी कर रहे हैं। दोनों ऐसी बातें कर रहे हैं जो नेशनल टेलीविज़न पर दिखाने लायक नहीं है। 
 
पुनीश-बंदगी घर में किसी बात की परवाह नहीं करते हैं। वे दोनों एक साथ सोते भी हैं और अभी भी लाइट्स बंद होने के बाद प्यार का सिलसिला चलता रहता है। अच्छी बात यह है कि चैनल इन बातों को टीवी पर नहीं दिखा रहा है क्योंकि  यह एक फैमिली शो है। सलमान ने कपल को वॉर्निंग भी दी है कि यह फैमिली शो है और यहां इस तरह की हरकतें बर्दाश्त  नहीं की जाएंगी।