गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Big Boss 11, BB11, Luv Tyagi, Jyoti Kumari
Written By

छोटे शहर से होने के कारण ज्योति कुमारी बिग बॉस 11 से बाहर हुईं?

छोटे शहर से होने के कारण ज्योति कुमारी बिग बॉस 11 से बाहर हुईं? - Big Boss 11, BB11, Luv Tyagi, Jyoti Kumari
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में ऐलिमिनशन राउंड के दौरान कई चीज़े हुई। कंटेस्टेंट प्रियांक ने वापस आने के बाद सपना के साथ मिलकर अर्शी खान पर पर्सनल कमेंट किए। जिससे सलमान उन पर फिर से बिफर पड़े और प्रियांक भी रोने लगे। इसके अलावा एलिमिनेशन राउंड भी हुआ जिसमें सबसे कम वोट ज्योति कुमारी को मिलने की वजह से वे घर से बाहर हो गई हैं। 
 
नॉमिनेटेड नामों में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, बेनाफशा सोनावाला, सपना चौधरी और आकाश ददलानी के अलावा दो कॉमनर्स लव त्यागी और ज्योति कुमारी भी इसमें शामिल थे। ज्योति के शो से बाहर होने पर उनके दोस्त विकास गुप्ता टूट गए।
 
ज्योति ने कहा इस बार सेलेब्रिटी ज्यादा थे, इसलिए ऐसा हुआ है। मुझे लग रहा था कि लव बाहर जाएगा लेकिन मैं एक छोटे शहर से हूं और ज्यादातर सेलीब्रिटिज़ हैं। मैंने घर में एक महीना बिताया है और मैं खुश हूं। जहां बाकी सभी गेम प्लान कर रहे थे, मैं दोस्त बनाने में लगी हुई थी। हितेन, शिल्पा और हिना घर के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स हैं। सपना चौधरी सबसे चालाक कंटेस्टेंट हैं और विकास गुप्ता सबसे साफ।  
ये भी पढ़ें
2.0 में अक्षय कुमार, रजनीकांत को मिली है कितनी फीस