दर्शकों पर मिची का सम्मोहन
वे नहीं चाहते मिलिंद और प्राची में तलाक
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘कयामत’ में मिलिन्द और प्राची की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने इस जोड़ी को एक नया नाम मिची (मिलिन्द का मि और प्राची का ची) दिया है। इस प्रेमी युगल को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि पर्दे पर दर्शाए गए उनके बीच होने वाले तलाक का दर्शकों ने न केवल जोरदार विरोध किया बल्कि यहाँ तक कह दिया है कि अगर यह सब चलता रहा तो वे धारावाहिक देखना बंद कर देंगे। वर्तमान घटनाक्रम में मिलिन्द और प्राची किन्हीं परिस्थितियों की वजह से तलाक लेने की कगार पर है। दर्शकों को इस जोड़ी से इतना प्यार है कि वे नहीं चाहते हैं कि उनके बीच तलाक हो। चैनल को प्रशंसकों के पत्र मिल रहे हैं कि वे तलाक वाली घटना को समाप्त करें। किसी भी धारावाहिक में इस तरह की जोड़ी के इतना अधिक लोकप्रिय होने का यह अनोखा उदाहरण है। क्या मिची आपस में तलाक लेंगे या फिर प्रशंसकों का प्रेम उन्हें हमेशा बंधन में बाँधे रखेगा? इस धारावाहिक को स्टार प्लस पर सोमवार से गुरुवार रात 11 बजे देखा जा सकता है।