लागी तुझसे लगन : नया धारावाहिक
‘लागी तुझसे लगन’ एक घरेलू नौकरानी नाकुशा की कहानी है, जिसको बदसूरती के परदे के पीछे छिपकर अपनी जिंदगी बितानी पड़ती है। यह मुंबई की एक काल्पनिक स्लम ‘सागर कुटीर’ में रहने वाले लोगों की वेदना को भी दिखाती है जो शहर की गंदी बस्तियों में रहते हैं और साधन-विहीन हैं। कहानी एक ऐसी नौकरानी की है जिसका चेहरा ही उसकी सारी मुसीबत की जड़ है। उसकी माँ को अपना गाँव छोड़ना पड़ता है क्योंकि वह एक बेटे को जन्म नहीं दे पाई है। ससुराल वाले इस वजह से उसका अपमान करते हैं। उसे प्रताडि़त करते हैं। दो बेटियों के साथ वह मुंबई के ‘सागर कुटीर’ पहुँचती है और जिंदगी की दोबारा शुरुआत करती है। उसकी बेटी नाकुशा उसकी जिंदगी की रोशनी है जिसकी प्रफुल्ल्ति मौजूदगी के कारण उसका दर्द कम हो जाता है। नाकुशा को एक ऐसे चेहरे का अभिशाप मिला है जो उसे जिंदगी में कहीं पहुँचने नहीं देगा और उसकी बदसूरती के परदे के पीछे से जिंदगी बिताने के लिए मजबूर करेगा।प्लेटाइम क्रिएशन्स के प्रमुख परेश रावल इस धारावाहिक के बारे में कहते हैं ‘हमारा धारावाहिक समाज के उन लोगों की वेदना को दिखाता है जिन्हें समाज के हाशिये पर धकेल दिया गया है। हमें यकीन है कि दर्शक इस धारावाहिक का आनंद लेंगे और उस दर्द को महसूस करेंगे जिससे नायिका गुजरती है। 28
दिसंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात यह धारावाहिक कलर्स पर देखा जा सकेगा।