बिग बॉस 4 : कौन बनेगा विजेता?
बिग बॉस सीजन 4 के विजेता घोषित होने का दिन नजदीक है। फाइनल में अश्मित पटेल, डॉली बिन्द्रा, खली और श्वेता तिवारी हैं। आइए जानें कि किसमें कितना है दम।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी पहले दिन से ही बिग बॉस के हाउस में शामिल हैं और अब तक डटी हुई हैं। नौ बार उन्हें घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया, लेकिन श्वेता को जनता ने हर बार बचा लिया। डॉली और उनका पंगा काफी चर्चित रहा। बाद में डॉली ने माफी माँगकर मामला खत्म किया। प्लस पाइंट टीवी कलाकार श्वेता के कई प्रशंसक हैं जो उन्हें हर हाल में विजेता बनना देखना चाहते हैं। नौ बार जनता ने उन्हें बचाकर साबित किया है कि वे बेहद लोकप्रिय हैं। कई बॉलीवुड कलाकार रानी मुखर्जी, विद्या बालन, धर्मेन्द्र ने इस शो में आकर कहा भी कि वे श्वेता को विजेता बनते देखना चाहते हैं। कुछ भोजपुरी फिल्में भी उन्होंने की है और उत्तर भारत से उन्हें अच्छे खासे वोट मिलने की उम्मीद है। माइनस पाइंट ज्यादातर हाउसमेट्स जैसे रिशांत, वीना मलिक, राहुल भट्ट ने शो के बाहर निकलकर श्वेता की बुराई की है। उन्हें श्वेता का व्यवहार जरा भी रास नहीं आया। उनके प्रशंसक श्वेता के खिलाफ अन्य प्रतियोगियों को वोट दे सकते हैं।
अश्मित पटेल
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया अश्मित पटेल के व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिले। शुरुआत में अश्मित कम बोलते थे। झगड़ना उन्हें पसंद नहीं था, लेकिन बाद में वे मुखर होते चले गए। अधिकांश सदस्यों से उन्होंने झगड़ा किया। डॉली जैसी झगड़ालू महिला का भी उन्होंने डटकर सामना किया। वीना के साथ उन्होंने दोस्ती के नाम पर रोमांस किया, झगड़ा किया और वीना के बाहर होने के बाद अब वे खामोश से हो गए हैं। प्लस पाइंट बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई होने का उन्हें लाभ मिलेगा। बॉलीवुड के कई लोग थोक में अश्मित के लिए वोट कर सकते हैं। उनकी पीआर मशीनरी भी उनके पक्ष में लगातार काम कर रही है। लड़कियों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं और इन चारों प्रतियोगियों में सबसे युवा होने का लाभ भी उन्हें मिल सकता है। माइनस पाइंटअश्मित और सारा के रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें की गई। आखिरकार मामले को सुलझाने के लिए सारा के मंगेतर अली बिग बॉस शो में आए और उन्होंने सारा से शो में ही निकाह किया। लेकिन इससे अश्मित की इमेज को काफी धक्का पहुँचा। अश्मित और वीना मलिक की नजदीकियों को भी कई लोगों ने नापसंद किया।
डॉली बिन्द्रा