Telangana Assembly Polls 2023 : 'बेटी नीचे आ जाओ, ये ठीक नहीं है...', जब PM मोदी की जनसभा में खंभे पर चढ़ गई लड़की
Telangana Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे तेलंगाना में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक लड़की पास ही टावर पर चढ़ गई। इसके बाद पीएम मोदी उससे नीचे उतरने की गुजारिश करते रहे लेकिन बावजूद लड़की उतरने को तैयार नहीं। प्रधानमंत्री बार-बार उसे समझाते रहे। मोदी ने यहां तक कहा कि वे खुद उसकी बात को सुनेंगे। इसके बाद ही जैसे तैसे मामला संभला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करने के दौरान उस समय अपना भाषण एक पल के लिए रोकना पड़ा, जब उन्होंने एक युवती को एक खंभे पर चढ़ते हुए देखा, जिस पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे।
मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं है।
जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिन्दी में कहा कि बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। कृपया नीचे आओ और बैठो। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह सही नहीं है। मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं। ऐसी चीजें करने का कोई फायदा नहीं है। उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री के भाषण का अनुवाद कर रहे राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण ने युवती से तेलुगु में अनुरोध किया। घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं।