रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Mallikarjun Kharge will decide the Chief Minister of Telangana
Written By
Last Updated :हैदराबाद , सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (14:29 IST)

मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे, कौन होगा तेलंगाना का मुख्‍यमंत्री

मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे, कौन होगा तेलंगाना का मुख्‍यमंत्री - Mallikarjun Kharge will decide the Chief Minister of Telangana
Mallikarjun Kharge  : तेलंगाना (Telangana) में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस विधायक दल (CLP) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) ने सीएलपी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता को नियुक्त करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC)  के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।
 
शिवकुमार ने बताया कि यह अधिकार पत्र खरगे को भेजा जाएगा और विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने का निर्णय लिया है। शिवकुमार सीएलपी की बैठकों में समन्वय करने के लिए नियुक्त एआईसीसी के पर्यवेक्षकों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया और मल्लू भट्टी विक्रमार्क और डी. श्रीधर बाबू समेत वरिष्ठ विधायकों ने इसका समर्थन किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री?