IS को निशाना बनाकर अमेरिका ने की अफगानिस्तान में Air Strike, काबुल हमले का लिया बदला
काबुल। काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद अमेरिका ने आतंकियों को चेतावनी दी थी कि वह इन धमाकों का बदला लेगा।
मीडिया खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। मानव रहित विमानों से बम गिराए गए हैं।
पेंटागन की ओर से कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट का बदला लेते हुए खुरासान के ठीकानों को ध्वस्त किया गया है।
48 घंटे के अंदर अमेरिका ने आईएस के ठिकानों पर बम गिराकर बदला ले लिया है। खबरों के मुताबिक नांगाहार प्रांत में किया गया एयर स्ट्राइक किया गया है।
आईएस के ठिकानों पर ड्रोन के द्वारा हमले किए गए हैं। काबुल ब्लास्ट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे इसका बदला लेंगे और चुन-चुनकर आतंकियों को मारेंगे।