शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. taliban leader Sher Mohammad Abbas Stanikzai says Women will also be in Taliban government
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (19:36 IST)

Afghanistan Crisis : तालिबान सरकार में महिलाएं भी होंगी, 3 दिन में होगा 'पवित्र और शिक्षित' लोगों की सरकार का ऐलान

Afghanistan Crisis : तालिबान सरकार में महिलाएं भी होंगी, 3 दिन में होगा 'पवित्र और शिक्षित' लोगों की सरकार का ऐलान - taliban leader Sher Mohammad Abbas Stanikzai says Women will also be in Taliban government
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ तालिबान ने देश में सरकार बनाने की कवायद को तेज कर दिया है। इस बीच तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने BBC afganisan/रेडियो पश्तो को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार में महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा ‍कि इसमें कोई शक नहीं कि नई सरकार में बड़ी संख्या में महिलाएं होंगी, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे वरिष्ठ पदों पर रहेंगी या नहीं। 
 
अब्बास स्टानिकजई ने दावा किया कि उनकी सरकार में महिलाओं को लेकर समस्या नहीं है और महिलाएं दफ्तरों में काम करेंगी।
कतर में अफगान तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के उप-प्रमुख और वार्ता दल के सदस्य शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने कहा कि अफगानिस्तान में 3 दिन के भीतर नई सरकार की घोषणा कर दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि नई सरकार में उन लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा, जो पिछले 20 वर्षों से सरकार में हैं। हाल में तालिबान में कमान संभालने वाले बड़े नाम सामने आए थे। इनमें सबसे पहला नाम मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का है। दूसरा नाम है हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा. तीसरा नाम है मुल्ला मोहम्मद याकूब का है।
ये भी पढ़ें
अर्थशास्त्री से जानिए भारत की GDP में वृद्धि की हकीकत