मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Afghanistan Crisis : Shocking video of Kabul airport attack shows piles of dead bodies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (13:32 IST)

Blasts at Kabul airport : काबुल एयरपोर्ट के हमले के दिल दहलाने वाले VIDEO में दिखा लाशों का ढे‌र, नाले का पानी हुआ लाल

Blasts at Kabul airport : काबुल एयरपोर्ट के हमले के दिल दहलाने वाले VIDEO में दिखा लाशों का ढे‌र, नाले का पानी हुआ लाल - Afghanistan Crisis : Shocking video of Kabul airport attack shows piles of dead bodies
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार शाम को दो आत्मघाती हमले हुए। इसमें करीब 103 लोगों की जान गई, जबकि 1338 से ज्यादा लोग घायल हुए। सिलसिलेवार धमाकों से काबुल को दहल गया है। दो आत्मघाती हमलों के बाद एयरपोर्ट से लगे नाले में शवों और घायलों का ढेर लग गया। जब लोगों को निकाला गया तो नाले का पानी लाल हो गया।
बताया जा रहा है कि जो लोग मारे गए हैं उनमें 28 तालिबानी भी थे, जो कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर तैनात थे। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 13 मरीन कमांडो शामिल हैं।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा- गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ। कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ। यहां ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था। इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था।