बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. We weren't good as a team Babar Azam after Pakistan's exit from T20 World Cup 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (15:47 IST)

पाक का कर दिया बुरा हाल फिर भी बेशर्म बाबर नहीं है कप्तानी छोड़ने को तैयार

स्वदेश लौटकर देखेंगे कि क्या कमी रही : Babar Azam

पाक का कर दिया बुरा हाल फिर भी बेशर्म बाबर नहीं है कप्तानी छोड़ने को तैयार - We weren't good as a team Babar Azam after Pakistan's exit from T20 World Cup 2024
Pakistan Cricket Team Babar Azam T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को टी20 विश्व कप के बेमानी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराकर अपना अभियान खत्म करने के बाद कहा कि स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही क्योंकि बतौर टीम हम अच्छे नहीं थे।
 
बाबर ने आयरलैंड पर तीन विकेट से मिली जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने मैच में शुरूआती विकेट झटके। पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लगातर विकेट गंवा दिए, पर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंच गए। ’’



 
उन्होंने कहा, ‘‘हालात गेंदबाजी के मुफीद थे लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हो तो दबाव आप पर आ जाता है। ’’
 
बाबर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। करीबी मैचों में पिछड़ गए, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। ’’
 
शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट झटकने के बाद पांच गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
 
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कहा, ‘‘हम वैसा क्रिकेट नहीं खेले, देश जिसकी उम्मीद करता है। कुछ विभागों में सुधार करना है।’’ (भाषा)