गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. The bus to be drived for victory Parade reminisces of year 2007
Written By WD Sports Desk
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (14:47 IST)

17 साल पहले मुंबई में हुई थी Victory Parade, बस का वीडियो हुआ वायरल

Team India
भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी और उसके ‘नेशनल सेंटर फॉर परफोरमिंग आर्ट्स’ (NCPA) पहुंचने की उम्मीद है जहां से वे खुली बस में 2 घंटे की परेड शुरू करेंगे।खुली बस की परेड नरीमन प्वाइंट के करीब एनसीपीए से शाम पांच बजे के आसपास शुरू होगी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी।

खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा जिसके बाद खिलाड़ी अपने होटल रवाना हो जायेंगे।इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले भी कराया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरूआती विश्व टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।और यह बस भी लगभग वैसी ही बन रही है जैसी 17 साल पहले बनी थी। इस बस का वीडियो विक्ट्री परेड से पहले ही वायरल हो रहा है।
रोहित और जय शाह ने दिया था क्रिकेट फैंस को निमंत्रण

बुधवार को बीसीसीआई सचिव शाह ने सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘Victory Parade’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया।शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया की विश्व कप जीत के जश्न में आयोजित ‘विक्ट्री परेड’ में हमारे साथ जुड़िये। चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंच कर हमारे साथ जश्न मनाईये। तारीख याद रखिये। ’’

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष पल का आनंद आप सभी के साथ लेना चाहते हैं। चलिये इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे के बाद मरीन ड्राइव और वानखेड़े पर ‘विक्ट्री परेड’ के साथ मनाते हैं। ’’

रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘घर आ रहे हैं। ’’भारतीय टीम के सदस्यों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह की भी योजना बनाई गई है।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को हुए 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था।इससे पहले टी-20 विश्वकप जीतने के बाद विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्डकप 24’ से गुरुवार की सुबह स्वदेश पहुंची भारतीय क्रिकेट का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशसंकों की मौजूदगी में भव्य स्वागत हुआ।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए Team India ने पहनी खास जर्सी, जानें क्या हैं विशेषताएं