गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Last time an Aussie quick scored hattrick of wickets India won T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 जून 2024 (16:58 IST)

आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक तो भारत जीता था T20I विश्वकप

आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक तो भारत जीता था T20I विश्वकप - Last time an Aussie quick scored hattrick of wickets India won T20I World Cup
साल 2007 में जब ब्रैट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी तो भारत ने टी-20 विश्वकप जीता था। आज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली है। ऐसे में भारतीय फैंस इसका भारत की टी-20 विश्वकप जीत का कनेक्शन ढूंढ रहे हैं। इसका ट्वीट सुपर 8 में नियुक्त मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटरब्रॉ ने भी किया। अब देखना होगा ऐसा हो पाता है या नहीं।
टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस टी20 की कप्तानी से मुक्त होने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मैच में हैट्रिक बनाई। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कमिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने वास्तव में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने शानदार खेल दिखाया जैसे कि आप सुपर 8 चरण में चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमें लग रहा है कि हमने सभी क्षेत्रों में सुधार कर लिया है और इसलिए हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे भी अच्छी बात यह है कि मैं कप्तान या चयनकर्ता नहीं हूं और इसलिए मैं बिना किसी चिंता के अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं।’’

ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस का बोझ कम करने के लिए उनकी जगह मिचेल मार्श को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया।कमिंस ने कहा,‘‘हमने अच्छे रन रेट के साथ दो अंक हासिल किये। ऐसा लग रहा है कि हमारा हर खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है।’’
ये भी पढ़ें
जय शाह हैं क्रिकेट जगत के डॉन, इस दिग्गज ने शाह को सबसे पॉवरफुल आदमी बताया