141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर औरर ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 65 रन जोड़े। सातवें ओवर में रिशाद हुसैन ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान मिचेल मार्श (1) पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। 12 ओवर में तेज बारिश शुरु होने के खेल को रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 100 रन बना लिये थे। बारिश के कारण दुबारा खेल शुरु नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से विजयी घोषित किया गया। बंगलादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)Rain stops play in Antigua but Australia add two crucial Super Eight points in the bag #T20WorldCup | #AUSvBAN | : https://t.co/UO8a8vKydZ pic.twitter.com/qXVO3WgJCt
— ICC (@ICC) June 21, 2024