INDvsUSA: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अमेरिका ने कप्तान को किया ड्रॉप
INDvsUSA भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रोहित ने कहा कि पिछले दो मैच में विकेट बेहतर खेली है, लेकिन का प्रयास यही होगा कि पहले परिस्थितियों को समझें और उस हिसाब से खेलें। उन्होंने कहा कि पहले दो मैच जीतना अच्छा है और वह इसी मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगे। रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
मोनांक पटेल की जगह कप्तान बनाये गये ऐरन जॉन्स ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छी क्रिकेट खेलने का प्रयास करेगी। अमेरिका की टीम में मोनांक पटेल सहित कुल दो बदलाव हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
अमेरिका : स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर, ऐंड्रियस गौस (विकेटकीपर), ऐरन जोंस (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शाल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।